सिरसा।(सतीश बंसल) राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 28 मई को सिरसा आएंगे और शाम 7:00 स्थानीय अनाज मंडी में व्यापारी एवं सर्व समाज मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे । दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा, युवा नेता मोहित शर्मा ने अनाज मंडी में आज डोर टू डोर करते हुए व्यापारियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
राजेश शर्मा व मोहित शर्मा ने बताया कि 28 मई को शाम 7:00 बजे दीपेंद्र हुड्डा का व्यापारियों व सर्व समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा और इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा सैकड़ों लोगों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा विधानसभा का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा जहां कोई भी व्यक्ति दीपेंद्र हुड्डा से सीधे तौर पर संवाद कर सकता है और इस पूरे कार्यक्रम में दीपेंद्र हुड्डा सरकार की गलत नीतियों पर खुलकर चर्चा करेंगे।