विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दी साइबर क्राइम से संबंधित जानकारियां
विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दी साइबर क्राइम से संबंधित जानकारियां
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। वर्तमान दौर में साइबर अपराध एक सामाजिक और आर्थिक खतरा बन कर उभरा है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को साइबर क्राइम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ. नीरज शर्मा, डायरेक्टर एकेटीयू डॉ. संजीव महेश्वरी ने पूर्व आईपीएस प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह का स्वागत किया। छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने साइबर अपराध के विभिन्न रूपों डेटा चोरी, ऑनलाइन धमकी, फिशिंग, मालवेयर, रैंसमवेयर आदि की भी जानकारी दी। कार्यशाला का मंच संचालन एकता शर्मा ने किया। आयोजन में रचना चौधरी हेड कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर बोधिसत्व शील, जर्नलिज्म विभाग के प्रो. संजीब मिश्रा व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का योगदान रहा।
- Advertisement -