सैक्टर कमेटियां बनाने व संगठन की मजबूती को लेकर बैठक में की चर्चा
सिरसा।(सतीश बंसल) बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक रानियां रोड स्थित संत रविदास मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी राजबीर सोरखी ने की। उनके साथ प्रदेश सचिव लीलूराम आसाखेड़ा, पूर्व प्रदेश प्रभारी रोहित गर्वा मौजूद रहे। राजबीर सोरखी ने बताया कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती व पार्टी हाईकमान के आवश्यक दिशा-निर्देशों पर आयोजित जिला स्तरीय मीटिंग में सैक्टर कमेटियां बनाने व उनकी समीक्षा व पार्टी संगठन की मजबूती के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ-साथ गांव-गांव चलो अभियान को गति देने के लिए भी कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई।
इस मीटिंग में जिलाध्यक्ष भूषण लाल बरोड़, जिला महासचिव कार्तिक मेहरा, जिला प्रभारी गुरदीप कंबोज, हलका प्रभारी ऐलनाबाद धर्मपाल माखोसरानी, हलकाध्यक्ष रानियां बिल्लु मूल निवासी, हलका प्रभारी पन्ना लाल, डबवाली हलकाध्यक्ष लीलाकृष्ण, सुभाष नंबरदार, सतनाम मोरिकां, रामधन चौटाला, बुल्लेशाह, दलबीर खारिया, विजय जलोवा सहित अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
- Advertisement -