वेंकटेश्वरा में हुआ स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन
वेंकटेश्वरा में हुआ स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। दिल्ली-रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं को स्वाबलम्बी एवं डिजीटली सशक्त बनाने वाली सबसे महत्वपूर्ण योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत संस्थान में छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्टफोन वितरण समारोह का शानदार आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुशरम्भ वीजीआई समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरी, प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, प्राचार्य डॉ. नितिन राज वर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार आदि ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। अपने सम्बोधन में परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की डिजीटल इण्डिया जैसी योजनाओं से देश आज दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। संचार क्रान्ति के दौर में युवाओं को राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में जोड़ने की यह शानदार पहल है। इस मौके पर परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, प्राचार्य डॉ. नितिन राज वर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार एवं अभिनव राणा, पूजा शर्मा, शर्मिला सोलंकी, प्रणव शर्मा, विदिषा चौधरी, अरूण शर्मा आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Advertisement -