सुभारती में होगा बहिरंग-2024 मीडिया फेस्ट का आयोजन
सुभारती में होगा बहिरंग-2024 मीडिया फेस्ट का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठः स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा आयोजित होने वाले सालाना दो दिवसीय मीडिया फेस्ट बहिरंग-2024 का आयोजन आगामी 12 और 13 मार्च को किया जाएगा।
इस आयोजन का पोस्टर प्रो. (डॉ.) एससी थलेड़ी द्वारा विभाग के अन्य सहयोगियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में जारी किया गया। इस अवसर पर प्रो. अशोक त्यागी, सहायक प्राध्यापक राम प्रकाश तिवारी, प्रीति सिंह, मधुर शर्मा व शोधार्थी शिकेब मजीद एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रोफेसर अशोक त्यागी ने अपने संबोधन में कहा, यही अवसर होता है जब बच्चों की प्रतिभाएँ निखर कर सामने आती हैं। इस फेस्ट में मीडिया से जुड़ी हुई अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिनमें एंकरिंग/पीटीसी, स्पॉट फोटोग्राफी, आरजे हंट, शॉर्ट फिल्म निर्माण, नुक्कड़ नाटक के अलावा निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, मेहंदी, वाद-विवाद, ओपन माइक, सिंगिंग (सोलो/ ग्रुप), डांस(सोलो/ ग्रुप) एवं फ़ैशन शो समेत 17 प्रतियोगिताएं शामिल हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सुभाष चंद्र थलेड़ी ने पोस्टर का विमोचन किया।
- Advertisement -