ओपन स्केटिंग चैंपियनशिप में द सिरसा स्कूल का रहा दबदबा, 3 गोल्ड सहित 7 पदक जीते
सिरसा।(सतीश बंसल) पुलिस लाइन स्थित डीएवी स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय ओपन स्केटिंग चैंपियनशिप में द सिरसा स्कूल के विद्यार्थियों ने दबदबा कायम करते हुए 3 गोल्ड, एक सिल्वर व 3 कांस्य पदक सहित सात पदक जीतकर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया।
जूनियर विंग की हैड कंवलजीत कौर व कोच हरपाल सिंह ने बताया कि डीएवी स्कूल में आयोजित इस ओपन चैंपियनशिप में द सिरसा स्कूल के कुल 15 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि 7 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए छात्रा रौनक ने गोल्ड, रमनीक ने गोल्ड, गुरांश ने गोल्ड, लक्षिता ने सिल्वर, गुरवंश ने कांस्य पदक, आर्यन ने कांस्य पदक व रियान ने भी कांस्य पदक जीतकर स्कूल व अपने अभिभावकों को गौरवांवित किया। इसके अलावा चिराग, नमन, दक्ष, विश्वजीत, एकम, जन्नत, रिदवन ने भी चैंपियनशिप में प्रतिभागिता की। स्कूल हैड ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर मुंह मीठा करवाकर उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कंवलजीत कौर ने कहा कि खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती। मायने रखता है तो एक खिलाड़ी का खेल के प्रति जज्बा। उन्होंने कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। जीवन में कभी भी हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि और अधिक मेहनत कर सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास करने चाहिए।
- Advertisement -