पल्लवपुरम जैन मंदिर में किया गया विनयांजलि सभा का आयोजन
पल्लवपुरम जैन मंदिर में किया गया विनयांजलि सभा का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। पल्लवपुरम स्थित जैन मंदिर में जैन मिलन रूड़की रोड मोदीपुरम की ओर से राष्ट्रीय संत विद्यासागर महामुनिराज की विनयांजलि सभा आयोजित की गई।
गौरतलब है कि आचार्य श्री ने 18 फरवरी को समाधि ले ली थी। उनकी याद में रविवार को पूरे भारत वर्ष में जगह-जगह विनयांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। इसी श्रंखला में आचार्य श्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रजवल्लन कर णमोकार महामंत्र का पाठ किया गया। मंत्री अंकित जैन महलका द्वारा गुरुदेव के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा रचित कृतियों व उनके त्याग, तप का गुणगान कर सभी को उनके पथ पर चलने का आग्रह किया। सभा में प्रवीण जैन, निकुंज जैन, अंकित जैन, नितिन जैन, अंशुल जैन, पीयूष जैन, संजय जैन, प्रमोद जैन, अमित जैन आदि मौजूद रहें।
- Advertisement -