शब-ए-बरात आज, पूर्व पार्षद ने की शहर में सफाई की मांग
शब-ए-बरात आज, पूर्व पार्षद ने की शहर में सफाई की मांग
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। नगर निगम के पूर्व पार्षद अफजाल सैफी ने महानगर क्षेत्र में समस्त कब्रिस्तान, मस्जिद, मदरसे एवं अल्पसंख्यक एवं मिली-जुली बस्तियों में शब—ए-बरात को लेकर सफाई अभियान चलाए जाने की मांग की।
उन्होंने मांग की कि जगह-जगह लगे गंदगी एवं कूड़े के ढेरों को हटाए जाएं। पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी की जाए। कब्रिस्तानों एवं मस्जिदों के मार्ग पर बंद पड़ी हुई एलईडी लाइटों को तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाए, जिससे रात्रि के अंधेरे में कब्रिस्तान जाने वाले धर्म प्रेमियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कब्रिस्तान शाह पीर, गुलमर्ग सिनेमा शाह विलायत, कचहरी वाला पुल भैया जी का कब्रिस्तान, पुरानी मोहनपुरी, शंभू दास गेट, हापुड़ रोड के आमने-सामने के दोनों कब्रिस्तान, हाजी साहब कब्रिस्तान ईदगाह दिल्ली रोड, नीम वाला कब्रिस्तान माधवपुरम, सेखों वाला कब्रिस्तान माधवपुरम सेक्टर 4, शेख सैयद मुगल पठान वाला कब्रिस्तान बागपत रोड, ईदगाह आरा मशीन के बराबर वाली गली में बंजारों वाला कब्रिस्तान, सुभाष नगर गली नंबर 1 मजहर अली शाह कब्रिस्तान, भूमिया का पुल गुलजार इब्राहिम लव ए दरिया कब्रिस्तान, भूमिया का पुल कब्रिस्तान राजपूतान, मेला नौचंदी वाले मियां कब्रिस्तान, मेला नौचंदी कब्रिस्तान जैदी फार्म, मनसाबिया रेलवे रोड कब्रिस्तान, कंकरखेड़ा नंगलाताशी बड़ा कब्रिस्तान, खड़ौली कब्रिस्तान, खाता रोड कब्रिस्तान, समर कॉलोनी 60 फुटा रोड समर गार्डन, मुगलों का कब्रिस्तान प्रहलाद नगर, कब्रिस्तान राजपूतान बर्फ खाने के सामने भूमिया का पुल सहित कब्रिस्तान फतेहुल्लहपुर रोड आदि में बंद पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराया जाए। हेडपंप और सबमर्सिबल पंप खराब पड़े हुए उनको ठीक कराया जाए। गालियों व चौराहा एवं संपर्क मार्गों पर विशेष सफाई अभियान, पानी की व्यवस्था, चूना छिड़काव एवं रंगोली बनवाया जाए। इस संबंध में उन्होंने नगरायुक्त को पत्र भी लिखा है।
- Advertisement -