18 C
Bareilly
Saturday, December 28, 2024
spot_img

आभा से जुड़े है तो मेडिकल में होगा प्राथमिकता पर इलाज

आभा से जुड़े है तो मेडिकल में होगा प्राथमिकता पर इलाज

-मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत आभा ऐप/ स्कैन एंड शेयर के माध्यम से ओपीडी में बनेगा नीला पर्चा

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। प्रधानमंत्री की योजना आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संचालन के लिए प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता के आदेशानुसार, अब यदि कोई मरीज़ आभा आईडी से ओपीडी का पर्चा बनवाता है, तो उक्त मरीज को प्राथमिकता के आधार पर सभी ओपीडी में देखा जाएगा। आभा आईडी से बनाए हुए पर्चे का रंग भी अलग से निर्धारित किया गया है, जो की नीला रंग का पर्चा होगा। प्रधानाचार्य द्वारा दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

मीडिया प्रवक्ता डा. राहुल कुमार ने बताया, आभा आईडी के द्वारा पर्चे बनाए जाने के लिए इसका काउंटर भी अलग से निर्धारित किया गया है। उक्त योजना के सुगम संचालन हेतु पीआरओ भी नियुक्त किए गए हैं, जो ओपीडी में आने वाले मरीजों को योजना के लाभ से अवगत कराएंगे एवं पर्चा बनाने में उनकी मदद भी करेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए मरीजों के पास आधार कार्ड या मोबाइल नंबर होना जरूरी है, जो आधार कार्ड से अपडेट हो। इससे मरीजों को पर्चे बनवाने के लिए क़तार में लगने की ज़रूरत नहीं है। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सुबह आठ बजे से संचालित होती है।

अब मरीजों का होगा बेहतर इलाज

मीडिया प्रवक्ता ने बताया, अब सरकार द्वारा आभा ऐप की एक अच्छी सुविधा प्रदान की है, इस ऐप के माध्यम से मरीजों का फॉलोअप हेतु रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखे जाने में आसानी होगी। यदि मरीज़ दोबारा ओपीडी में दिखाने आते है तो उनका फॉलोअप देखकर मरीज़ हित में बेहतर सलाह दी जा सकेगी एवं मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles