40.4 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान में न बरती जाए शिथिलता: दीपक मीणा

निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान में न बरती जाए शिथिलता: दीपक मीणा

-लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने की समस्त नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु समस्त नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के कार्यों की समग्र रूप से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई गाइड लाइन तथा प्रेषित की जा रही सूचनाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों का व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाते हुए ससमय सूचना प्रेषित की जाए तथा उनका अनुपालन समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन डयूटी के संबंध में उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी/कर्मचारी की पहले से डयूटी लगी हुयी है, दूसरी जगह डयूटी ना लगायी जाए। मास्टर ट्रेनर एवं ट्रेनिंग शेडयूल तथा ट्रेनिंग सेंटर पर समस्त व्यवस्थाओं को देख लिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles