26.7 C
Bareilly
Sunday, April 20, 2025
spot_img

बोर्ड परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों पर दिए सफलता के टिप्स

बोर्ड परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों पर दिए सफलता के टिप्स

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में विकसित भारत संकल्प-2047 के तहत पिछले साठ दिनों से गरीब मेधावी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए चलाई जा रही निःशुल्क कोचिंग एवं कैरियर गाइडेन्स योजना ऑपरेशन स्माइल-2024 का शानदार समापन हो गया। 24 दिसम्बर 2023 से चली आ रही इस योजना के तहत वेंक्टेश्वरा समूह के मेरठ व गजरौला परिसर के पाँच सौ से अधिक शिक्षकों ने प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को मुरादाबाद एवं मेरठ मण्डल के चयनित एक सौ एक गाँवों में जाकर बोर्ड परीक्षार्थियों को निःशुल्क कोचिंग के साथ-साथ उनके आगामी कैरियर विकल्पों के लिए उनका मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी के साथ मिलकर ऑपरेशन स्माइल योजना में लगे शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्प यात्रा अकेले प्रधानमंत्री की ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि देश के हर जिम्मेदार नागरिक को आगे बढ़कर अपने-अपने क्षेत्रों में शानदार काम करते हुए राष्ट्र विकास के इस महायज्ञ में अपनी ओर से आहूति देनी होगी। प्रतिकुलाधिपति एवं समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि डॉ. राजीव त्यागी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प-2047 के तहत अन्त्योदय तक शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित हो सके, इसी क्रम में दो माह पूर्व 24 दिसम्बर 2023 को वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान ने पश्चिमी यूपी के गरीब मेधावी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए ये कल्याणकारी निःशुल्क कोचिंग एवं कैरियर मार्गदर्शन योजना ऑपरेशन स्माइल की शानदार शुरूआत की थी, जिसमें संस्थान के योग्य अनुभवी शिक्षकों ने गाँव-गाँव जाकर बोर्ड परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों पर सफलता के टिप्स दिए। आगामी उच्च शिक्षा के विभिन्न विकल्पों पर उनका मार्गदर्शन किया। इस मौके पर प्रधान सलाहकार प्रो. वीपीएस अरोड़ा, सलाहकार आरएस शर्मा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. एके शुक्ला, प्रतिकुलपति डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles