राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने महिलाओं को वितरित की पोषण किट
-गेल इंडिया लिमिटेड एवं मनोरथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मोहिउद्दीनपुर स्थित शांति निकेतन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल में शनिवार को महिलाओं के हितार्थ गेल इंडिया लिमिटेड के सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत पोषण किट वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट परियोजना रख रखाव सर्कल के परियोजना निदेषक पुरनेश कुमार व उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में गेल इंडिया लिमिटेड के निदेषक अनूप गुप्ता, मनोरथ फाउंडेशन के अखिलानन्द पाण्डेय रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मेरठ दक्षिण विधानसभा के अन्तर्गत होने वाले इस कार्यक्रम में दूर-दराज से आई हजारों महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हएु अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री चौधरी यशवीर सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष आयुष चपराना, प्राचार्या डा. रीना बंसल, निदेशक मनोज कुमार, डीन प्रीति विकल, मण्डल अध्यक्ष सचिन त्यागी, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार चौबे सहित अनेक पार्षद गण व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।