ब्रह्मा कुमारी नशा मुक्त भारत अभियान पहुंचा मेरठ
-एक परमात्मा शिव को याद करने से हम हमेशा के लिए नशे की गुलामी से मुक्त हो सकते है: बीके लक्ष्मी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व भारत सरकार द्वारा चलाया गया नशा मुक्त भारत अभियान माउंट आबू राजस्थान से भारत के विभिन्न राज्यों से होकर अपने क्षेत्र मेरठ में पहुंच गया, जो 10 दिन तक अपने क्षेत्र मेरठ में विभिन्न स्थानों पर लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करेगा।
इस अभियान ने अभी तक मेरठ में सीसीएस यूनिवर्सिटी, मेरठ कॉलेज, एमडीए ऑफिस, कोर्ट हाउस, फाजलपुर, रोहटा रोड, सदर बजार, रोडवेज, आबूलेन चौक, कंकरखेड़ा डिफेंस के निवासियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर मेरठ सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका बीके लक्ष्मी दीदी ने बताया कि एक परमात्मा शिव को याद करने से हम हमेशा के लिए नशे की गुलामी से मुक्त हो सकते है। जिसमें मेरठ सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका बीके लक्ष्मी, रत्ना, मीनू, नेहा, ज्योति, आरती, यशवंत, पुरुषोत्तम, अजय, गौतम, स्याम सिंह आदि मौजूद रहें।