पश्चिमांचल डिस्कॉम ने जीता ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब
पश्चिमांचल डिस्कॉम ने जीता ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की 49वीं अन्तरक्षेत्रीय परियोजना कुश्ती, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब पश्चिमांचल डिस्कॉम ने जीत लिया है। पश्चिमांचल डिस्कॉम ने कुश्ती, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, ओबरा परियोजना द्वितीय स्थान पाकर उप-विजेता बनी और हरदुआगंज को तृतीय स्थान मिला।
उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की 49वीं अन्तरक्षेत्रीय परियोजना कुश्ती, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि एसके पुरवार (निदेशक, कार्मिक एवं प्रबंधन), विशिष्ट अतिथि संजय जैन (निदेशक, वाणिज्य), एनके मिश्र (निदेशक, तकनीकी) एवं स्वतंत्र कुमार तोमर (निदेशक, वित्त) द्वारा विजेता, उप विजेता टीमों के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह का संचालन एमके जैन (अधीक्षण अभियंता, तकनीकी) द्वारा किया गया।
- Advertisement -