आभा मानव मंदिर में श्रीमदभागवत कथा का चौथा दिन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन मंगलवार को कर्मयोगी भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े उल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
कथा व्यास पंडित विनय शास्त्री के भजनों पर नृत्य करते हुए श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर मिठाइया बांटी गई। भगवान श्रीकृष्ण की कथा का मनोहारी वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि जब पृथ्वीलोक पर पाप बढ़ जाते है, दुष्टों का अत्याचार बढ़ता है तब भगवान धर्म और धरती की रक्षा करने के लिए अवतरित होते है। श्रीकृष्ण ऐसे देव है जो हमेशा अपने भक्तों के ह्रदय में निवास करते है और जरा सी भी भक्तों की पीड़ा सहन नहीं कर सकते हैं। वे हमेशा कहते है कि मेरे भक्त मुझे अतिशय प्रिय है और मेरे भक्तों का कभी नाश नहीं होता।