कुश्ती प्रतियोगिता में मेरठ के पहलवानों का दबदबा
कुश्ती प्रतियोगिता में मेरठ के पहलवानों का दबदबा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर के 49वीं अन्तरक्षेत्रीय परियोजना कुश्ती, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा सीसीएसयू के रूस्तम-ए-जमा दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम में किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक चैत्रा वी. द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रबंध निदेशक ने बाहर से आए खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की पश्चिमांचल डिस्कॉम, दक्षिणांचल डिस्कॉम एवं पूर्वांचल डिस्कॉम तथा ओबरा, अनपरा, हरदुआगंज एवं पारीछा परियोजना की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर क्रीडा अधिकारी अलका तोमर एवं संयोजक विनय कुमार द्वारा एमडी को बाहर से आए खिलाड़ियों से परिचय कराया। प्रबंध निदेशक ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर बधाई दी। संचालन एमके जैन (अधीक्षण अभियंता, तकनीकी) द्वारा किया गया।
- Advertisement -