सांसद प्रतिनिधि ने क्षेत्र के कई गांव में की बैठक
पूरनपुर, । लोकसभा क्षेत्र से सांसद वरुण गांधी के समर्थन में उनके लोकसभा क्षेत्र प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा ने सांसद वरुण गांधी की उपलब्धियां गिनाकर उनको एक बार पुनः आगामी लोकसभा चुनाव बड़े अंतर से जिताने की अपील की । सांसद प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा ग्राम धनेगा, मोहराई, बसुपुर, गोरा, में तमाम लोगों से जनसम्पर्क किया। और उनके द्वारा किये गये जन उपयोगी विकास कार्यों एवं उनकी उपलब्धियों को गिनाकर क्षेत्र वासियों से एक बार पुनः सांसद वरुण गाँधी को अपने वोट से समर्थन देकर उनके हाथों को मजबूत करने की अपील की। सांसद प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा ने कहा कि भ्रमण के दौरान जनता हर पक्ष के लिए मतदान को तैयार है। लोकसभा चुनाव में परिवार के तरह वोट करते हैं जिससे वह पार्टी नहीं देखते वह मेनका गांधी जी , वरुण गांधी जी को देखते हैं । मेरे लगभग 30 वर्ष के अनुभव और इस भ्रमण में भी मुझे ज्ञात हुआ है की उनकी लोकप्रियता का इसत्तर निरंतर बरकरार है। और भाजपा के संतुष्ट और अत्यंतुष्ट नेता उनका पक्ष और समर्थन सांसद वरुण गांधी जी के साथ है। पीलीभीत के लोगों को अपना परिवार मानते हैं और वह उनके दुख दर्द में हमेशा साथ खड़े रहते हैं और हरसंभव सहयोग करते हैं। सांसद वरुण गांधी गरीबों,शोषितों, वंचितों व मजबूर लोगों के दुख दर्द में हर संभव मदद करते हैं। लोगों के दुख में साथ खड़े नजर आये और लोगों का हरसंभव सहयोग किया।सांसद वरुण गांधी के लोकसभा चुनाव के संबंध में क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया ।साथ में कुतुब उर रहमान, मोहम्मद उमर, गुलबहार प्रधान नविर, पूर्व प्रधान फेजसन आदि लोग मौजूद रहे।