चिकित्सकों ने खेल-कूद का लिया भरपूर आनन्द
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ शाखा द्वारा रविवार को एक एथलेटिक्स मीट का आयोजन कैलास प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। इस एथलेटिक्स मीट में आईएमए के सदस्य व उनके परिवार के लगभग 160 सदस्यों ने सभी खेलों में भाग लिया। एथलेटिक्स मीट में डा. अमबेश पंवार एवं डा. नेहा मलिक का विशेष रूप से योगदान रहा। आईएमए के सभी सदस्यों ने खेल-कूद का भरपूर आनन्द लिया। उक्त जानकारी अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने दी।