मोदीनगर से बिहार करके मेरठ पहुंचें आचार्य वासु नंदी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आचार्य श्री वासु नंदी महाराज मोदीनगर से बिहार करके दिल्ली रोड पर योगेश जैन की फैक्ट्री अरिहंत प्रकाशन पर रुके।
आचार्य श्री ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा, जब तक जीव का पुण्य का उदय ना हो तो सामने पड़ी हुई वस्तु भी उसे प्राप्त नहीं होती। मोक्ष मार्ग की यात्रा में जब तक मुक्ति ना मिले, तब तक इस जीव को धार्मिक क्रियाएं करता रहना चाहिए, ताकि पाप का आश्रव ना होकर पुण्य का आश्रव चलता रहे। आचार्य श्री की आहारचार्य वहीं पर संपन्न हुई तथा रात्रि प्रवास भी अरिहंत प्रकाशन पर रहा। इस अवसर पर योगेश जैन, वीरेंद्र जैन, विजय जैन, मोंटी जैन आदि उपस्थित रहे।
आज होगा नवनिर्मित संत निवास का उद्घाटन
आचार्य श्री का विहार सोमवार सुबह प्रातः 7:30 बजे दिल्ली रोड, बागपत रोड होते हुए वसुनन्दी विहार स्थित जैन मंदिर पर होगा, वहां पर नवनिर्मित संत निवास का उद्घाटन प्रातः 9:00 बजे होगा। आचार्य श्री 19 व 20 तारीख को वसुनन्दी विहार में ही प्रवास करेंगे।