24.7 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला पहला निजी विवि है वेंकेटश्वरा: डा. सुधीर गिरी

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला पहला निजी विवि है वेंकेटश्वरा: डा. सुधीर गिरी

-लखनऊ आयोजित नेशनल समिट ऑफ इंस्टीट्यूशनल लीडर्स-2024 में वेंक्टेश्वरा की धूम

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। विद्या भारती, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं उच्च शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुधीर गिरि के निर्देश पर डीन मास कम्यूनिकेशन डॉ. दिव्या गिरधर ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं तकनीक के बल पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में शिक्षण संस्थानों की भूमिका को सर्वोच्य बताया। उन्होंने बताया कि श्री वेंक्टेश्वरा नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से लागू करने वाला देश का पहला निजी विश्वविद्यालय/ संस्थान है।

लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा 15 फरवरी तक नेशनल समिट ऑफ इंस्टीट्यूशनल लीडर्स-2024 में श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय की धूम रही। देशभर से आए हजारों शिक्षाविदों, कुलपतियों, वैज्ञानिकों, शिक्षा अधिकारियों एवं राजनयिकों की उपस्थिति में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय की डीन मास कम्यूनिकेशन डॉ. दिव्या गिरधर ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व रखते हुए नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं उच्च टेक्नोलॉजी के दम पर प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प@2047 में शिक्षण संस्थानों की भूमिका को सर्वोच्य बताया। तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा समागम-2024 को यूजी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार, एनडीटीएफ के चेयरमैन डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे, इग्नू के कुलपति नागेश्वर राव, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा समागम में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय का शानदार प्रभावी प्रतिनिधित्व करने पर डॉ. दिव्या गिरधर को विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन की ओर से प्रधान सलाहकार प्रो. वीपीएस अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, सलाहकार आरएस शर्मा, कुलपति प्रो. ऐके शुक्ला, प्रतिकुलपति डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, संयुक्त सचिव डॉ. राजेश सिंह एवं मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोगों ने शुभकामनाए प्रेषित की।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles