16.2 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

बॉलीवुड अभिनेता के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

बॉलीवुड अभिनेता के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम, बीवीजी तथा सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल द्वारा हंस पार्क सूरजकुंड में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता गिरीश थापर तथा प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हरपाल सिंह उपस्थित रहे। इससे पूर्व सूरजकुंड डिपो पर बॉलीवुड अभिनेता गिरीश थापर का अभिनंदन किया गया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बॉलीवुड अभिनेता गिरीश थापर ने कहा कि आज मेरठ में जगह-जगह कचरे के ढेर नजर नहीं आते, हर जगह साफ सफाई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम अच्छा कार्य कर रही है, अगर जनता भी नगर निगम को सहयोग करें, तो मेरठ की गिनती देश के टॉप 10 शहरों में होगी। ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि जैसे हम लोग अपना घर साफ रखते हैं, वैसे ही हमें अपने शहर को भी साफ रखना होगा। इस अवसर पर बीवीजी के ऑपरेशन हेड अंकित त्यागी, यूनिट इंचार्ज सौरभ सिंह, स्वच्छ भारत मिशन टीम से अंकुर गौतम, मुकेश पांडे, सुपरवाइजर सुनील मनोठिया, आईईसी टीम से युवराज, सक्षम, रोहन, रवि तथा प्राची आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles