15.5 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

तृतीय बड़े मंगल पर धूम के साथ हुआ भंडारे का आयोजन,भारी संख्या में भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण 

लखनऊ। नगरी लखनऊ अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए देश में अलग पहचान रखती है। लखनऊ का खान-पान, पहनावा और मेहमान नवाजी लोगों को काफी अट्रैक्ट करता है। लखनऊ व अवध क्षेत्र में ज्येष्ठ माह का बड़ा महत्व है। गांव से लेकर शहर तक सुंदरकाण्ड पाठ व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन किए गए।

 मलिहाबाद क्षेत्र में प्रत्येक मंगलवार को जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है। चिलचिलाती धूप में कहीं लगा शरबत का पंडाल तो कहीं कढ़ी चावल, पूड़ी सब्जी श्रद्धालुओं ने जगह जगह चौराहों नुक्कड़ों पर वितरित की। मलिहाबाद कस्बे के मुंशीगंज में रवि राजपूत जिला सहकारी बैंक के पास कपिल यादव, राजेश लोधी, कमलेश, विप्लव कुमार के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में भतोइया में गोंदा रोड पर भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने कढ़ी चावल वितरित किया। वहीं क्षेत्र के ग्राम चंदीखेड़ा में स्थित प्राचीन मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ऐसे ही क्षेत्र में जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles