एडीजी, डीएम व एसएसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 की सीधी भर्ती की ऑफलाइन लिखित परीक्षा शनिवार को हुई। परीक्षा जनपद के विभिन्न स्कूल व कॉलेज में आयोजित की गई। परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने की दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने एनएएस इंटर कालिज का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी, सीसीटीवी कंट्रोल रूम व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।