मेडिकल कॉलेज में वायरल हेपटाइटिस पर हुई कार्यशाला
मेडिकल कॉलेज में वायरल हेपटाइटिस पर हुई कार्यशाला
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया कि वायरल हेपिटाइटिस पर चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला में द्वितीय दिवस को वायरल हेपिटाइटिस केंद्र के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉक्टर अरविंद कुमार ने हेपेटाइटिस सी के उपचार पर व्याख्यान दिया।
मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर योगिता सिंह ने वायरल हेपेटाइटिस के लक्षणों के बारे में विस्तार से समझाया। डॉ. अनिल कुमार ने हेपटाइटिस बी के बारे में बताया। डॉक्टर रचना सेमवाल ने हेपटाइटिस के उपचार के बारे में बताया। मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार ने हेपेटाइटिस सी के बारे में व्याख्यान दिया। कार्यशाला में प्रोफेसर डॉ. आभा गुप्ता, डॉक्टर प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर संध्या गौतम, डॉ. श्वेता शर्मा, डॉक्टर स्नेहलता वर्मा, रेजिडेंट डॉक्टर्स, इंटर्न्स डॉक्टर व अन्य छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
- Advertisement -