कवि व शायरगणों ने श्रोताओं को कर दिया मंत्रमुग्ध
कवि व शायरगणों ने श्रोताओं को कर दिया मंत्रमुग्ध
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। हर्फकार फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आईएमए हॉल में एक अज़ीम-ओ-शान कवि सम्मेलन, मुशायरा का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाबी, हिंदी, उर्दू भाषा के प्रसिद्ध कवि व शायरगणों ने अपनी शायरी सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर फरहत एहसास दिल्ली, फेहमी बदायूंनी, आज़मगढ़ से आए विख्यात शाअर अज़हर नवाज़, शायर प्रोफ़ेसर तरकश प्रदीप, कुशल दौनेरिया, ऋषभ शर्मा, वरुण आनंद, आशु मिश्रा, गौरी चुग व अन्य शायर व कविगणों ने अपना कलाम पढ़कर खूब वाह वाही लूटी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेख्ता फाउंडेशन के हेड फरहत एहसास ने की। संचालन अज़हर इक़बाल ने किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर ममतेश गुप्ता, गेस्ट ऑफ़ ओनर डॉक्टर उमंग मित्तल, राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा एहलावत, डॉक्टर यूनुस अहमद, डॉक्टर नबील अनवर और प्रोफेसर विदुषी शर्मा रहीं। इस अवसर पर शहर व आसपास के गणमान्य व्यक्तियों कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सरबजीत कपूर, डॉ. अब्दुल माजिद, आफाक अहमद, डॉ. अरशद, मोहम्मद सलमान राव, मेराजुद्दीन अंसारी, हैदर फरीद इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Advertisement -