22.9 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

पूर्व मंत्री की फैक्ट्री में चोरी करने वाले तीन चोर पकड़े

पूर्व मंत्री की फैक्ट्री में चोरी करने वाले तीन चोर पकड़े

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। पूर्व मंत्री हाजी याकूब की लोहियानगर क्षेत्र स्थित अलफहीम मीट फैक्ट्री में चोरी करने वाले 03 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में जिन्होंने अपने नाम इरशाद पुत्र बशीर, यामीन पुत्र मोहम्मद सफी निवासीगण उज्जवल कालोनी व सुमित पुत्र रामवतार निवासी मुजक्कीपुर थाना परतापुर बताया। प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने बताया, 15/16 जनवरी 2024 की रात्रि अलफहीम मीट फैक्ट्री हापुड़ रोड से अज्ञात 03 चोर द्वारा मोटर इलेकट्रिक पैनल के पार्टस, कंप्रेसर, विजली के तार आदि सामान चोरी कर लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में जफर पुत्र जमालद्दीन निवासी जिला पुंछ तहसील सूरनकोर जम्मू कश्मीर हाल निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना लोहियानगर द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुखबिर की सूचना पर ग्रहम कालोनी के पीछे नूरगार्डन वाले रास्ते के बगल में खाली पड़े मैदान से 03 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से चोरी हुआ माल बरामद कर लिया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles