आम की फसल सहित 13 आम के हरे भरे पेड़ काट ले गए चोर
लखनऊ। एक गावँ के किसान की बाग में खड़ी आम को फसल को उसी गांव के ही कुछ लोगों द्वारा चोरी से तोड़ लिया और एक लकड़ी ठेकेदार से मिली भगत करके बाग में लगभग 25 साल पुराने हरे भरे पेड़ो को चोरी से कटवा लिया। सुबह अपने बाग पहुंचे किसान को बाग की जगह मैदान मिला। किसान ने बाग में आम तोड़ने व लकड़ी काटने वालों का पता लगाकर पुलिस को विपक्षियों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है।
मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंशी गढ़ी निवासी शुभम पुत्र रामदीन की करीब एक बीघा आम की बाग उक्त गांव के चौराहे के पास है। तहरीर के माध्यम से आरोप लगाया है कि बीती सोमवार रात गांव के ही लालू पुत्र तला, रंजीत पुत्र लालू, सर्वजीत, अंकित ने बाग में खड़ी आम की फसल तोड़ ली और माल थाना क्षेत्र के बाजार गांव निवासी लकड़ी ठेकेदार सोहन की मदद से बाग में लगे 13 आम करीब 25 वर्ष पुराने हरे भरे पेड़ काट लिए। मंगलवार सुबह किसान शुभम जब अपने बाग गया तो उसने जानकारी करते हुए पीआरवी पुलिस को फोन करके मदद मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण कर मलिहाबाद कोतवाली में तहरीर देने की बात कही। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा ने बताया कि तहरीर मिली है जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -