मेरठ में ही मिलेगा बच्चों के कैंसर का इलाज
मेरठ में ही मिलेगा बच्चों के कैंसर का इलाज
-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली ने शुरू की ओपीडी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। दिल्ली-एनसीआर के लीडिंग अस्पताल मैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर केयर वैशाली (गाजियाबाद) ने मेरठ के मैक्स मेड सेंटर में पीडिएट्रिक ऑन्कोलॉजी और हेमेटोलॉजी की ओपीडी सेवा शुरू की है।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली में पीडिएट्रिक ऑन्कोलॉजी और हेमेटोलॉजी की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्राची जैन इस ओपीडी में मरीजों को देखेंगी. इस ओपीडी के शुरू होने से मेरठ व आस-पास के लोगों को अपने घर के नजदीक ही एक्सपर्ट डॉक्टर से शुरुआती परामर्श मिल जाएगा और उन्हें ट्रैवल भी नहीं करना पड़ेगा. ओपीडी लॉन्च के मौके पर डॉक्टर प्राची ने बताया कि ”बच्चों को होने वाले सबसे आम कैंसर में ब्लड कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, लिम्फ नोड कैंसर, एड्रेनल से होने वाले सॉलिड कैंसर, किडनी, लिवर और हड्डियों के कैंसर होते हैं. कुछ गाइडलाइंस का पालन करके दुनियाभर में चाइल्डहुड कैंसर के मामलों में सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं.”
ये लक्ष्ण दिखे तो चिकित्सक को दिखाए
बताया कि जब किसी बच्चे को लगातार बुखार, बेवजह कहीं किसी गांठ का हो जाना या सूजन, तेजी से वजन घटना, शरीर के किसी हिस्से में लगातार दर्द रहना, बिना कारण खून बहना या चोट लगना, थकान, पीलापन, लगातार सिरदर्द या कहीं भी दर्द, लंगड़ापन आना या चाल में बदलाव आ जाना, देखने में परेशानी होने जैसे लक्षण अनुभव होते हों तो एक्सपर्ट डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है।
- Advertisement -