शिक्षा से होता है बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास: किशोर वाल्मीकि
शिक्षा से होता है बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास: किशोर वाल्मीकि
लोकतंत्र भास्कर
परीक्षितगढ़। नगर के प्राथमिक विद्यालय नंबर-दो में सभासद संदीप जाटव के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय के 160 बच्चों को लेखन व पाठ्यक्रम सामग्री वितरित की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सपा नेता किशोर वाल्मीकि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार नरवैर सिंह खालिस ने की। संचालन सहायक अध्यापक वसीम अहमद ने किया। किशोर वाल्मीकि ने कहा, प्राथमिक विद्यालय ही बच्चों की प्रारंभिक नर्सरी है, यही से बच्चे अपना मानसिक और शारीरिक विकास कर सकते है। शिक्षा का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को चरित्रवान बनाना है। शिक्षा से ही रोजगार मिलेगा। शिक्षा ही मनुष्य को संपूर्ण व्यक्तित्व का धनी बनाता है। ज्ञान हासिल कर लोग समाज को सही मार्ग दिखाते हैं। इस मौके पर सहायक अध्यापिका रेनू रानी, गीता रानी, दीपिका धारीवाल, समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार रवि गौतम, जमील सैफी, नौशाद सैफी, शौकीन सभासद, प्रधान शकील आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -