उपभोक्ताओं को घर बैठे मिलेगी बिजली के बिल भुगतान करने की सुविधा
उपभोक्ताओं को घर बैठे मिलेगी बिजली के बिल भुगतान करने की सुविधा
-पॉवर कारपोरेशन लि. एवं विभिन्न बिलिंग एजेन्सियों के मध्य हस्ताक्षरित हुए अनुबन्ध
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. ने बताया कि उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली के बिल का भुगतान करने की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. एवं विभिन्न एजेन्सियों के मध्य अनुबन्ध हस्ताक्षरित किए गए हैं। उप्र पावर कारपोरेशन लि. द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं जिससे बिलिंग, मीटरिंग आदि व्यवस्थाओं में परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य जन सुविधा केन्द्रों का विशाल नेटवर्क स्थापित किया गया है। हालांकि सामान्य जन सुविधा केन्द्र, डिस्काम के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत बिलों को जमा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, किन्तु सामान्य जन सुविधा केन्द्रों के सीमित संसाधनों के मद्देनजर विभाग द्वारा अब सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ने के लिए सीएससी के अतिरिक्त पांच नयी बिलिंग एजेन्सी के मध्य अनुबन्ध हस्ताक्षरित किये गये हैं। नयी बिलिंग एजेन्सी, ग्राम स्तरीय उद्यमी (वीएलई) के माध्यम से उपभोक्ताओं से सीधा सम्पर्क स्थापित करेगी, जिससे कि एक ओर जहां डिस्काम के राजस्व संग्रह में वृद्धि होगी, साथ ही साथ डिजिटल विभाजन (ग्रामीण-शहरी) कम होगा तथा ग्रामीण समुदायों का सशक्तिकरण होगा। ग्राम स्तरीय उद्यमी, विभाग और नागरिकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करेंगे।
- Advertisement -