कोर्ट ने दिए अस्पताल के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज के आदेश
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आसिफ एडवोकेट पुत्र शमशुद्दीन निवासी शानदार गार्डन थाना लिसाड़ीगेट ने बताया, गत 31 अकटूबर 2023 को अपनी पत्नी सना को डिलीवरी के लिए गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था।
एडवोकेट ने बताया, चिकित्सक ने ऑप्रेशन करके डिलीवरी करने के लिए कहा और 50 हजार रुपये का खर्चा बताया। उसने जब दवाई व जांच के पर्चे मांगे तो अस्पताल के कर्मचारियों देने से मना कर दिया और उसे व पत्नी को बन्धक बना लिया। इसके अलावा दवाई व जांच के नाम पर डाक्टरों की फर्जी विजिट दर्शाकर धोखाधड़ी करके 88,450/ रुपये का बिल बना दिया। वह कई साथी अधिवक्ताओं ने मैनेजर से बात की तो उन्होंने बात सुनने से मना कर दिया तथा धमकी दी कि जब तक पूरा पैमेन्ट नही करोगे, तब तक तुम्हारी पत्नीव बच्चे की छुट्टी नही करेंगे। विरोध करने पर थाना नौचन्दी पुलिस मौके पर आयी। पुलिस ने आकर बंधक मुक्त कराया। अस्पताल के मैनेजर ने उसको भुगतने की धमकी दी है। अन्देशा है कि अस्पताल के मैनेजर या अन्य कोई डाक्टर उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित ना कर दे या किसी झूठे मुकदमे में ना फंसा दे। एडवोकेट ने मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है। इस मामले में एसीजेएम-2 ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।