सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में काजल रही प्रथम
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। विभागीय परिषद के अंतर्गत भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 40 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।
प्रथम स्थान पर काजल, द्वितीय स्थान पर अमृता कुमारी, तृतीय स्थान पर प्रिंसी त्यागी एवं हिमांशी सैनी रही। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने छात्राओं को बधाई दी। संचालन डॉ. राजीव कुमार, डॉ. ज्योति चौधरी एवं डॉक्टर डेजी वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अमित कुमार, डॉक्टर सोशल एवं डॉक्टर शरद पवार उपस्थित रहे।