अनेक रंग, खुशियों और उत्साह के साथ आता है बसंत: डा. अंजु
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभाग प्रभारी डॉ. राधा रानी व डॉ. शालिनी वर्मा द्वारा किया गया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अंजु सिंह ने छात्राओं से कहा कि बसंत ऋतु का आगमन अनेक रंग, खुशियों और उत्साह के साथ आता है। डॉ. आरसी सिंह ने छात्राओं को बताया, ब्रह्मा की पुत्री मां सरस्वती के जन्म उत्सव पर ही हम सभी लोग बसंत उत्सव का आयोजन करते हैं। प्रोफेसर मोनिका चौधरी, डॉ. राकेश, डॉ. कुमकुम, डॉ. गौरी, डॉ. आशीष पाठक, डॉ. ऋचा राणा, डॉ. गौरव आदि उपस्थित रहे। सांस्कृतिक सचिव डॉक्टर राधा रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।