शादी के बाद से मायके से नहीं आई पत्नी, युवक ने दी जान
सामूहिक विवाह समारोह में तकरीबन आठ महीने पहले हुई थी शादी
बदायूं। पत्नी के मायके में रहने से अवसाद में आए युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव गरौलिया निवासी राजवीर (24) पुत्र लालाराम की शादी तकरीबन आठ महीने पहले थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव कल्लिया निवासी जोगराज की बेटी विद्यावती के साथ शहर के बदायूं क्लब में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी। जिसके बाद से विद्यावती कभी भी ससुराल नहीं आईं। वह अपने मायके में ही रह रही थी। कई पंचायतें होने के बाद भी वह ससुराल नहीं आई। विद्यावती के पिता दोबारा से शादी कराना चाह रहे थे। राजवीर के परिजन भी यह बात मान गए थे। सोमवार को राजवीर के परिजन और उनके ससुरालियों में फोन पर नोकझोंक हुई थी। जिसकी वजह से अवसाद में आकर राजवीर ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।
- Advertisement -