34.1 C
Bareilly
Sunday, April 20, 2025
spot_img

वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी हापुड़ व अमृतसर इलेविन ने जीते मैच

वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी हापुड़ व अमृतसर इलेविन ने जीते मैच

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। वीआरएस क्रिकेट एरिना सैनी के मैदान पर खेले जा रहे 12वें आल इंडिया हेमा कोहली मैमोरियल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल राणा ने टीमों से परिचय प्राप्त किया।

मैच में टॉस देव क्रिकेट एकेडमी दिल्ली के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 165 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई, जीत के लिए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी हापुड़ की टीम ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया, दूसरे मैच में टॉस यागामी स्पोर्टस सरधना के कप्तान ने जीता और बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 152 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई, जवाब में अमृतसर इलेविन की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्की तनेजा ने टीमों से परिचय प्राप्त किया व मुख्य अतिथि को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल राणा व भूपेन्द्र मलिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 14 जनवरी को अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे। पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर मुख्य अतिथि के रूप में दोपहर 3 बजे टीमों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles