14.4 C
Bareilly
Sunday, January 12, 2025
spot_img

आमिर गार्डन में मिले शव की शिनाख्त, दनकौर के मंडला का रहने वाला था मृतक

आमिर गार्डन में मिले शव की शिनाख्त, दनकौर के मंडला का रहने वाला था मृतक

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। लिसाड़ीगेट क्षेत्र के आमिर गार्डन में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त सोमवार को हो गई। मृतक गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर क्षेत्र के गांव मंडला का रहने वाला था।

परिजनों ने शिनाख्त करते हुए बताया कि 21 वर्षीय सुहैल मेरठ कैसे पहुंचा, उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने रंजिश से इंकार किया है। एसएसपी रोहित कुमार सजवाण ने बताया, गत 9 फरवरी को शव बरामद हुआ था, जिसकी धारदार हथियार से निमर्म तरीके से हत्या की गई थी। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से पहचानने में सफलता हासिल की है। मृतक की हत्या किसने की, पुलिस इसकी जांच कर रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

गर्दन काटकर की गई थी हत्या

गौरतलब है कि आमिर गार्डन में बाग के पास प्लास्टिक के सफेद बोरे में नग्न अवस्था में बेड की चादर में लिपटा हुआ सुहैल का शव मिला था। उसकी गर्दन काटकर अलग रखी हुई थी। मृतक के दाहिने हाथ पर सुहैल लिखा हुआ था, बोरे में उसका काले रंग का लोअर पर मिला था।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles