गायत्री परिवार करेगा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। रोहटा रोड पर 2 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शक्ति कलश रथ यात्रा सोमवार को रुड़की रोड एकता नगर, गणपति एनक्लेव, गंगोत्री कॉलोनी, इंद्रप्रस्थ आदि कॉलोनियों में निकाली गई। महिलाओं ने शक्ति कलश का उत्साह उमंग के साथ बढ़-चढ़कर पूजन किया तथा 51 कुंडीय महायज्ञ में सैकड़ों लोगों ने शामिल होने का संकल्प लिया। जिला प्रवक्ता दुष्यंत रोहटा ने बताया कि 14 फरवरी बसंत पंचमी के दिन आचार्य श्रीराम शर्मा शांतिकुंज हरिद्वार का आध्यात्मिक जन्म दिवस अखिल विश्व गायत्री परिवार मेरठ के द्वारा हर्षों उल्लास के साथ मनाएगा।