40.4 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिवसेना उतरी सड़कों पर

बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शिवसेना पश्चिमी के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व मे राष्ट्रपति को संबोधित सीओ प्रथम संदीप सिंह को सौंपा।

इस अवसर पर पंकज पाठक ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा के द्वारा समुदाय के खिलाफ कथित नफरत भरे भाषण से देशव्यापी विवाद पैदा हो गया है। शहर और प्रदेश में कब हिंसा भड़क जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थकों के दिल में आग और नफरत भरी हुई है। यह कभी भी हिंसा का रूप ले सकती है। मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया जाए। शुक्रवार को उन्होंने एक प्रेस वार्ता एवं एक सभा में भाषण दिया था, जिसके बाद उन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाहने के पूरे पूरे सबूत प्रशासन के पास मौजूद है ।

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अगर मुस्लमान सड़को पर आ गया तो संभाल नही पायंगे। महाभारत हो जाएगी। भाषण के दौरान उन्होंने हमारे देश के प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री को अपमानजनक शब्द कहे। मौलाना तौकीर रजा पर शिवसेना तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग करती है. यदि कार्रवाई नहीं की जाएगी तो शिवसेना धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शन के दौरान अनिल कुमार मिश्रा , राकेश , प्रदीप गंगवार , धनपाल सिंह , शैलेन्द्र मिश्रा , डॉ रवि राठौर , संजय चंद्रा आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles