26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

हिस्ट्रीशीटर दिलशाद ने गला रेतकर की थी आकाश की हत्या

हिस्ट्रीशीटर दिलशाद ने गला रेतकर की थी आकाश की हत्या

-पत्नी ने कई बार पति के रूप में की पहचान, 4 महीने बाद हुआ खुलासा

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। हिस्ट्रीशीटर दिलशाद ने मुकदमों से बचने के लिए निर्दोष युवक आकाश की हत्या कर दी। दिलशाद ने गला रेतकर मर्डर किया था। पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए गए थे। पत्नी ने कई बार मृतक की पहचान पति के रूप में की थी। चार महीने बाद रविवार को अज्ञात मिले शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को किया गिरफ्तार कर लिया है। खरखौदा के उलधन गांव में शव मिला था।

थाना क्षेत्र खरखौदा के उलधन में गत 30 सितम्बर 2023 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जंगल में मिले इस शव का का चेहरा काटकर पहचान मिटा दी गयी थी। इस सम्बन्ध में अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा सर्विलान्स टीम के सहयोग से दिलशाद पुत्र असलूप निवासी घुघराला थाना हाफिजपुर जिला हापुड़ व मुसाहिद पुत्र इरसाद निवासी तोडी विस्वा-7 थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। दिलशाद ने पूछताछ में बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसका हिस्ट्रीशीट संख्या 66ए है। उस पर विभिन्न जनपदों में लूट, चोरी आदि के मुकदमें दर्ज हैं। जिस कारण पुलिस से बचने को मुसाहिद व रिहान पुत्र इस्लाम निवासी तोडी थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद के साथ मिलकर योजना बनाई कि किसी व्यक्ति को मारकर उसका चेहरा बिगाड़कर डाल दिया जाएगा। उसकी पहचान दिलशाद के रूप में करा दी जाएगी।

मरने वाला था मंदबुद्धि

पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया, इस कार्य लिए इनके द्वारा ग्राम तौडी के राशिद नाम के व्यक्ति को मारने की योजना बनाई गई, पर राशिद के ना मिलने पर दिलशाद ने योजना में परिवर्तन किया और नूह हरियाणा जाकर आकाश नाम के एक व्यक्ति को जो मंदबुद्धि था, को अपने साथ लाकर रिहान व मुसाहिद के साथ मिलकर छुरी से आकाश की हत्या कर दी और शव को उलधन के जंगल में फेंक दिया।

मृतक के लोअर की जेब में डाल दी डायरी

मृतक की शिनाख्त दिलशाद के रूप में हो जाए, इसलिए दिलशाद द्वारा अपनी एक छोटी सी डायरी मृतक के लोवर की जेब में डाल दी। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर घटनास्थल से एक छूरी आला कत्ल बरामद की जा चुकी है। अभियुक्तगण को न्यायालय पेश कर दिया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। रिहान की मौजूदगी थाना खगरोन जिला खन्डवा मध्य प्रदेश में मिली है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की जा चुकी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles