37.8 C
Bareilly
Saturday, April 12, 2025
spot_img

भारतीय संस्कृति से अभिभूत हुई विदेशी वधू

भारतीय संस्कृति से अभिभूत हुई विदेशी वधू

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। वरिष्ठ नागरिकों के ग्रुप क्लब-60 द्वारा स्वागत किए जाने पर फिलिपींस वासी क्रस्टीन अभिभूत हो गई।

क्लब-60 के सदस्य राजीव सक्सेना के पुत्र उत्कर्ष का विवाह पिछले दिनों मनीला (फिलीपीन्स) निवासी क्रिस्टन के साथ भारतीय परंपरा अनुसार हुआ था। रविवार को इस युगल दंपति हेतु आयोजित समारोह में जब भारतीय संस्कृति के अनुसार स्वस्ति वाचन, मन्त्रोच्चार, चन्दन, तिलक व अक्षत पुष्प आदि से स्वागत किया गया तो यह देखकर विदेशी मूल की वधू गदगद हो गई। ममता बिश्नोई ने वर वधु को पौधा भेंट कर शुभकामनाएं दीं। गेम में उमा सिंह, महेश रस्तोगी व ममता विजेता रहे, जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी, जयहिंद सोसायटी के सचिव वीपी शर्मा, आरएम स्वामी, पीके रस्तोगी, हरि मोहन मित्तल, अक्षत सक्सेना, कंचन रस्तोगी, निशा सक्सेना, सिल्कता सक्सेना आदि रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles