सांस्कृतिक महोत्सव में छात्रों की प्रस्तुति से गुलजार हुआ शोभित विवि
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव संगीतम के दूसरे दिन अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। खास तौर पर बैटल ऑफ बैंड्स में छात्रों ने शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की। इस अवसर पर छात्रों ने बहुत सारी फरमाइश से दी, जिस पर बैंड्स ने छात्रों का मन मोह लिया।
शोभित विश्वविद्यालय हमेशा से खेलों को प्रोत्साहित करता आया है, इसी क्रम में शोभित विश्वविद्यालय ने अपने वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव संगीतम में छात्रों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उनके उत्साहवर्धन के लिए उत्तर प्रदेश इंडियन बॉडी बिल्डिंग फिटनेस और संगठन के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग के 17 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में भारत के पहले पदम श्री प्रेमचंद डिगरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र, उत्तर प्रदेश इंडियन बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष सादिक कुरैशी, जनरल सेक्रेटरी विश्वासराव के माध्यम से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। श्री विजेंद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबको इन सभी खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस मौके पर शालिनी शोभित, निधि शेखर, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जयानंद, अभिनव शोभित, वंश शेखर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।