23.9 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

राजपूत वॉरियर्स, यागामी जूनियर और आईटीआई रेड ने जीते अपने-अपने मैच

राजपूत वॉरियर्स, यागामी जूनियर और आईटीआई रेड ने जीते अपने-अपने मैच

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे 12वें ऑल इंडिया हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मुकाबला खेले गए, जिसमें राजपूत वॉरियर्स, यागामी जूनियर और आईटीआई रेड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

पहले मैच में टॉस अमृतसर के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजपूत वॉरियर्स की टीम ने 16.3 ओवर में 134 रन बनाकर विजय हासिल की। दूसरे मुकाबले में राजपूत वॉरियर्स अमृतसर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाएं। अर्शदीप ने सबसे अधिक 56 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब बुलंदशहर की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले गए एकमात्र मुकाबले में स्टैग योद्धा की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 13.4 ओवर में केवल 72 रन बनाए। जवाब पर बल्लेबाजी करने उतरी यागामी जूनियर की टीम ने 8.4 ओवर में ही 73 रन बनाकर जीत हासिल की। उक्त जानकारी आयोजन सचिव अतहर अली ने दी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles