रक्तदान शिविर कर वार्षिक खेल प्रतियोगिता का किया समापन
रक्तदान शिविर कर वार्षिक खेल प्रतियोगिता का किया समापन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में प्रेरणा दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र एवं निधि शेखर उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत रक्तदान शिविर से हुई, जिसकी शुरुआत कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र एवं निधि शेखर द्वारा की गई। जिसमें प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने सर्वप्रथम रक्त दान किया। इसके अलावा निधि शेखर एवं वंश शेखर एवं कमांडिंग ऑफिसर 70वीं बटालियन एनसीसी मेरठ, कर्नल पंकज मग्गो के द्वारा भी रक्तदान किया गया। समापन समारोह के अंत में कुलाधिपति कुलपति द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रेरणा इस मौके पर खेल प्रतियोगिता के संयोजक राज किशोर सिंह, जितेंद्र जादौन, राजेश पांडे, शमशाद हुसैन का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा तृष्णा सिंह एवं जोया रोहल द्वारा किया गया। सभी विभागों के डीन एवं विभागाध्यक्ष, शिक्षकों एवं नॉन टीचिंग स्टाफ एवं ग्राउंड स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
- Advertisement -