कैंसर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
कैंसर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ में एम्स मेडिकल कॉलेज दिल्ली के कैंसर डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव और सुभारती मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग के स्टूडेंट्स के साथ आए।
छात्राओं और स्टॉफ के साथ स्तन कैंसर और मुँह का कैंसर कार्यशाला का आयोजन कर इसके होने से पहले जागरूक रहने के बारे में बताया। डा. आशीष ने मुँह के कैंसर की रोकथाम पर चर्चा की। प्रधानाचार्या पूनम चौधरी, डा. भावना शर्मा ने डा. अनुराग श्रीवास्तव से प्रश्नों के माध्यम से छात्राओं की जिज्ञासाओं को पूरा किया। नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने नुककड़ नाटक करके सभी को जागरूक किया। इस अवसर पर शिक्षिका पूजा रानी, अंकिता वरुण, सोनू यादव, नूतन वर्मा, डा. रश्मि ढाका, मोनिका सिंह, निशा सिंह, रेनू चौधरी, राहुल यादव, राकेश मोहन और प्रवीन कुमार का विशेष सहयोग रहा।
- Advertisement -