14.8 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शोभित में 6 से

वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शोभित में 6 से

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में प्रेरणा दिवस एवं तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का 6 से 8 फरवरी तक किया जाएगा।

मीडिया को जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया, प्रेरणा दिवस हमारे प्रेरणा स्रोत बाबू विजेंद्र कुमार के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। विश्वविद्यालय द्वारा इस मौके पर तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 6 फरवरी को तथा समापन 8 फरवरी को होगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य आकर्षण एनसीसी के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर होगा। उसके उपरांत फुटबॉल मैच से खेल कूद प्रतियोगिता की शुरुआत की जाएगी। 7 फरवरी को पोस्टर मेकिंग, 200 मीटर रेस, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, हाई जंप, टग ऑफ वॉर, थ्रो बॉल, वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन होगा।

8 फरवरी 2024 को वार्षिक खेल प्रतियोगिता के आखिरी दिन ज्यादातर मैचों के फाइनल मैच खेले जाएंगे, उसी दिन शोभित विश्वविद्यालय रोटरी क्लब एवं प्यारेलाल सरकारी अस्पताल के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले 20 सालों से प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक वर्ष 100 से अधिक यूनिट दान दी जाती हैं। जिसमें मुख्य रुप से शोभित विश्वविद्यालय के छात्र एवं पुरातन छात्र विशेष योगदान देते आ रहे है। हमेशा की तरह शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र सबसे पहले रक्तदान कर कैंप का उद्घाटन करेंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles