ऑडिशन देकर प्रतिभागियों ने दिखाया प्रतिभा का हुनर
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। एमएल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर और मिस यूपी तथा यूपी गॉट टैलेंट सीजन-15 का ऑडिशन का आयोजन एसडीए नृत्यशाला शास्त्रीनगर में किया गया, जिसमें 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आयोजक एवं प्रबंधक रोहित सिंह लिसाड़ी ने बताया, जिसका जजमेंट स्नेहा गुप्ता (म्यूजिक टीचर आर्मी पब्लिक स्कूल), संगीता सिंह (मॉडल, एक्ट्रेस), सादिक अख्तर (डांस कोरियोग्राफर, यूट्यूबर) और शुभि शर्मा (डांस कोरियोग्राफर) ने किया। मैनेजमेंट अकील अहमद, आयुषी शर्मा, हिमानी सक्सेना ने किया। संचालन महविश ने किया। रोहित लिसाड़ी ने बताया, सिलेक्टेड प्रतिभागियों को 25 फरवरी में पैराडाइज रिसोर्ट गंगानगर में बॉलीवुड ऐक्टर शाहबाज खान के सामने प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।