शिक्षासेतु मिशन ने शुरू की श्री गुरु जंभेश्वर छात्रवृत्ति
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। वरिष्ठ नागरिकों के संगठन क्लब-60 द्वारा संचालित शिक्षासेतु मिशन ने रविवार को मंगल पांडे नगर स्थित बिश्नोई मन्दिर में श्री गुरु जंभेश्वर छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया।
हवन उपरांत शिक्षासेतु की सदस्या आभा विश्नोई ने इशिका बिश्नोई को दस हजार रुपये का स्कालरशिप चेक व दीपक बिश्नोई ने कापी किताबें व ड्रेस प्रदान की। हिंदी में 88 व अंग्रेजी में 93 प्रतिशत से इंटर पास मेधावी इशिका कंप्यूटर साइंस से बीएससी कर रही है। बिश्नोई सभा मेरठ के अध्यक्ष हरिओम बिश्नोई ने बताया कि मेधावी बच्चों की सहायतार्थ शिक्षासेतु मिशन की गुरु जंभेश्वर छात्रवृत्ति योजना में संघर्षरत छात्र छात्राओं को बुक्स, ड्रेस, फीस, कोचिंग व ट्रेनिंग आदि की मदद की जाती है।