परिजनों की डांट से नाराज किशोरी ने गंग नहर में लगाई छलांग
-किशोरी की तलाश में पीएसी के गोताखोर जुटे, नहीं लग पाया सुराग
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ/रोहटा। पूठखास गांव की एक किशोरी ने परिजनों की डांट से नाराज होकर पूठ खास पुल से गंग नहर में छलांग लगा दी। लापता किशोरी की तलाश के लिए पुलिस की मदद से पीएसी के गोताखोर लगे हुए थे। लेकिन फिलहाल किशोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
गांव पूठखास निवासी लल्लू उर्फ जगदीश जाटव की 14 वर्षीय पुत्री इशू को शुक्रवार की रात किसी बात पर परिजनों ने डांट दिया था। जिसके बाद किशोरी घर से दूध लेने के बहाने निकली। जब देर रात तक भी वापस नहीं लौटी। तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की ओर पुलिस को सूचना दी। तो राहगीरों ने बताया कि एक किशोरी को गंग नहर में कूदते हुए देखा गया था। रात में ही पुलिस व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किशोरी की तलाश में अभियान चलाया, मगर सफलता नही मिली। शनिवार की दोपहर से जहां गंग नहर में छलांग लगाने वाली किशोरी की तलाश के लिए पुलिस की मदद से पीएसी के गोताखोर लगे हुए थे। हालांकि फिलहाल किशोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
परिजनों में मचा कोहराम
दूसरी ओर किशोरी के गंगनहर में छलांग लगाने के बाद से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है और तलाश में गंगनहर के किनारे डटे हुए हैं।
वर्जन
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए पीएससी का गोताखोर लगाए गए हैं तथा तलाश की जा रही है। इस संबंध में पीड़ित के परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से किशोरी की तलाश करने की गुहार लगाई है।