17.1 C
Bareilly
Saturday, December 28, 2024
spot_img

वेंक्टेश्वरा में हुआ फ्रेशर पार्टी ‘अनूगूंज-2024’ का शानदार आयोजन

वेंक्टेश्वरा में हुआ फ्रेशर पार्टी ‘अनूगूंज-2024’ का शानदार आयोजन

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में स्कूल ऑफ नर्सिंग में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम अनूगूंज-2024 का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान प्रबन्धन एवं प्रशासन ने नवॉन्तुक नर्सिंग छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। इस अवसर पर पुराने छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समारोह को यादगार बना दिया।

वेंक्टेश्वरा संस्थान के सीवी रमन सभागार में आयोजित अनूगूंज-2024 कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रधान सलाहकार प्रो. वीपीएस अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डा. राकेश यादव एवं नर्सिंग प्रिंसीपल डॉ. ऐना ऐरिक ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि नयी शिक्षा नीति बहुत ही शानदार है, जिसमें सभी क्षेत्रों के युवाओं के लिए ढेरों रोजगार की सम्भावनाऐं निहित हैं, लेकिन नर्सिंग जैसा पुनीत एवं मानवीय सेवा जैसा कोई दूसरा प्रोफेशन हो ही नहीं सकता। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओं ने विशेष रूप से नर्सिंग/पैरामेडिकल एवं मेडिकल्स प्रोफेशनल्स ने शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है।

इनका रहा सहयोग

यहां प्रकुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला, प्रतिकुलपति डा॰ राकेश यादव, कुलसचिव डॉ॰ पीयूष पाण्डेय, संयुक्त कुलसचिव डॉ॰ राजेश सिंह ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, सीएफओ विकास भाटिया, डॉ॰ दिव्या गिरधर, डॉ॰ लक्ष्मण सिंह, डॉ॰ तेजपाल सिंह, डॉ॰ विवेक सचान, डॉ॰ मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, मंजरी राणा, अनुष्का, रूविना, संजीव कुमार, रश्मि राणा, पूजा ऐरी, नीमा विष्ट, प्रतिभा, रीना नेगी, हरप्रीत कौर, हिमानी, सुमनदीप, पूजा कुमारी, जुनैद, पूजा सिजवाली एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles