20 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

UP BOARD EXAM: तैयारी पूरी, परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से लगेगी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी

Badaun News:  यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार लगाई जाएगी। एक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक तैनात रहेंगे। अगर किसी कक्ष में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है तो एक अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक तैनात किया जाएगा। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति संबंधित आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने की ओर से डीआईओएस भेजा गया है। परिषद ने प्रत्येक कमरे में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर करने का आदेश दिया है।

आगामी दिनों में होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती को लेकर कवायद की जा रही है। कक्ष निरीक्षकों को परिचय पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल से डीआईओएस द्वारा आवंटित परीक्षा केंद्र का विवरण अंकित कर दिया जाएगा। उन्हें अभिलेखों का सत्यापन करने के बाद ही परिचय पत्र दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले 19 फरवरी को केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थापक को रिपोर्ट करेंगे। प्रत्येक कमरे में दो कक्ष निरीक्षक और पांच कक्षों के बीच में एक अवमोचक रखे जाएंगे। कक्ष निरीक्षक उपलब्ध न होने पर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। उसके बाद उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा। जिन शिक्षकों के पाल्य केंद्र पर परीक्षा देंगे, उनकी ड्यूटी परीक्षा में नहीं लगाई जाएगी। जिन केंद्रों पर बालिका परीक्षार्थी अनुदानित हैं। वहां पर महिला कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी। 40 परीक्षार्थियों पर दो व 41 से 60 परीक्षार्थियों पर तीन कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक बाहरी रखे जाएंगे। संबंधित विषय के शिक्षक की ड्यूटी उस विषय की परीक्षा के दिन नहीं लगाई जाएगी।

नकल विहीन परीक्षा कराना ही शासन का उद्देश्य है। एक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करेंगे। अधिक संख्या होने पर अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई जानी है। ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक और अनुचर की ओर से लापरवाही करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डॉ प्रवेश कुमार,

जिला विद्यालय निरीक्षक 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles